

सुखनंदन कश्यप,Voice36.com
कोरबा, रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदुरमाल में हसदेव नदी पर स्थित पुल एवं उसकी रेलिंग जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुँच गई है। स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों के लिए यह पुल अब खतरे का कारण बन चुका है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर पुल और रेलिंग की तत्काल मरम्मत की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान स्थिति में पुल की मजबूती न होने के कारण लोगों की जान को खतरा है, और यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
विधायक राठिया ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।