Murder- नशा मुक्ति केंद्र में गला घोट कर हत्या, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Voice36.com बिजनौर। जिले के नूरपुर क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में दर्दनाक घटना सामने आई है. नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक (26) की गला घोंटकर दो युवकों ने हत्या कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी देहात के मुताबिक, बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लिंडरपुर में एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो युवकों ने फैजल नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव रवान्ना शिकारपुर निवासी फैसल के रूप में हुई है. फैसल नशे का आदी था. उसके परिजनों ने 27 फरवरी को उसे नूरपुर के अमरोहा रोड स्थित लिंडरपुर गांव में स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. आरोप है कि बीती रात करीब 2 बजे केंद्र में मौजूद दो व्यक्ति अमित और गौरव ने फैसल की गला घोंट दिया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने कैमरे में दिख रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फैजल नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.