
सुखनंदन कश्यप
कोरबा/उरगा- उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरिया नवापारा गांव में अज्ञात अपराधियों ने दहशत का माहौल बना रखा है। कुछ दिन पहले घर के सामने सो रहे राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखकर अपराधियों ने गांववालों में सनसनी फैला दी थी। अब इस घटना ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया है।
गांव के एक व्यक्ति ने राम सिंह कंवर के अंतिम संस्कार स्थल (मुक्तिधाम) पर एक ढाई फिट का धारदार तलवार और एक पत्र पड़ा हुआ देखा। पत्र में क्या लिखा है इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। मामला पुलिस के पास है इस कारण किसी ने न तो तलवार को हाथ लगाया है और ना ही चिट्ठी को।
इस चौंकाने वाली घटना से गांव में डर और असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है। और अब यह नई घटना इस आशंका को और मजबूत कर रही है कि अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी,है जिसके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।