
सुखनंदन कश्यप
कोरबा। ग्राम पंचायत तौलीपली के सरपंच रामीला बाई-महेत्तर सिंह राठिया एवं सचिव मनबहाल सिंग राठिया के साथ ग्राम पंचायत के समस्त पंच गढ़ उपस्थित थे ।।
जिसमें ह्रिदय पूर्वक् स्वागत करते हुए हेमलाल झारिया महा मंत्री भाजापा कुदमूरा मंडल कोरबा(छ ग) एवं चीफ ब्यूरो योगेश झारिया अतः पंच गढ़ को शुभकामनाएं देते हुए कार्य को सकुसल सम्भालने हेतु विकास की ओर तत्परता दिखाते हुए 5 वर्ष के कार्यकाल मे बहुत कुछ बदलने के राय देते हुए बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।। सरपंच को दिया गया
जिसमें ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 से 11 तक् के सभी पंच गढ़ उपस्थित् थे जिसमें वार्ड क्र 01 कल्ल् पंच श्रीमान सागर ध्रुव. वार्ड नं 02 से पंच बसंत राम राठिया वार्ड नं 03 से पंच ब्रिज राठिया वार्ड नं 04 से पंच बृजभान राठिया वार्ड नं 05 से पंच संतोष कुमार राठिया वार्ड नं 06 से पंच उमा बाई राठिया. वार्ड नं 07 से पंच हेमंत झारिया वार्ड नं 08 से पंच दयाराम राठिया वार्ड नं 09 से पंच शकुन्ति Sank वार्ड नं 10से पंच बसंती मझवार समेत सभी वार्ड़ो के समस्त पंच गढ़ उपस्थित थे ।