BREAKINGक्राइमखुलासाछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यहोम

PhonePe से रिश्वत लेते पकड़े गए तहसीलदार का ड्राइवर, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

Advertisements

सक्ति। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले के निपटारे के लिए तहसीलदार के अपने ड्राइवर के फोन पे पर रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अब कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

 

बता दें कि सक्ती जिले के जैजैपुर के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने शिक्षक के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए रिश्वत की मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि दिलीप चंद्रा ने ही इसे अपने मोबाइल पर कैद किया है. वीडियो में तहसीलदार का घर दिख रहा है, जहां शिक्षक रिश्वत की रकम देने के लिए गया था. तहसीलदार का कर्मचारी (जिसे ड्राइवर बताया गया है) ने अपने फोन पे खाता पर यह रक़म ली है। कर्मचारी का नाम दुर्गेश सिदार है, जिसके फोन पर रिश्वत की रकम भेजी गई है।

दिलीप चंद्रा नाम के एक शिक्षक की जमीन विवाद से जुड़ा यह पूरा मामला है. बताया जा रहा है कि सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने शिक्षक के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

 

इस मामले में तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा का भी पक्ष लिया है. नंदकिशोर सिन्हा ने कहा कि वीडियो देख लीजिए. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. दिलीप चंद्रा के खिलाफ प्रकरण चल रहा है. उसने न्यायालय से दस्तावेज गायब किया है. वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है. मैं चाहता हूं कि यह वीडियो सामने आए. मैं अंडरवियर बनियान पहनकर अपने कमरे में बैठा था. उसने वीडियो बनाकर मेरी निजता का हनन किया है. तहसीलदार ने कहा कि मेरे ड्राइवर ने दिलीप चंद्रा से 20 हजार रुपए की राशि उधार में ली थी, जिसे उसने वापस भी कर दिया है. उसने मैसेज भेजकर यह बताया भी है कि उसने यह रकम वापस कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button