BREAKINGटॉप न्यूज़देशहोम

प्रथम जन्मदिवस पर युवराज आदितेश्वर वर्मा ने निभाई गौसेवा, वर्मा परिवार ने मनाया विशेष दिन

Advertisements

नई दिल्ली,7 जुलाई 2025 का दिन वर्मा परिवार के लिए अत्यंत विशेष रहा क्योंकि इसी दिन परिवार की अगली पीढ़ी और कुलदीपक युवराज आदितेश्वर वर्मा का प्रथम जन्मदिवस बड़े ही सनातन संस्कारों और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया।

इस पावन अवसर को वर्मा परिवार ने गौसेवा के रूप में समर्पित करते हुए जौनापुर स्थित बाबा नीम करौली गौशाला पहुंचकर गौपूजन किया और गौमाता की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

परिवार की ओर से डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, शिवसेना – एनडीए गठबंधन व चुनाव कार्यालय) ने कहा:

“जन्मदिवस की शुरुआत इससे पावन और श्रेष्ठ नहीं हो सकती, जब हम गौसेवा कर गौमाता का आशीर्वाद लें। हमारे ग्रंथों और सनातन संस्कृति में गौ को मां का दर्जा दिया गया है। गौमाता की सेवा और पूजन से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।”

डॉ. वर्मा ने देशवासियों से भी आह्वान किया कि वे अपने या अपने परिजनों के जन्मदिवस को ‘गौसेवा दिवस’ के रूप में मनाएं। यदि ऐसा होने लगे तो गौमाता की स्थिति और संरक्षण में स्वतः सुधार आने लगेगा।

इस पुनीत अवसर पर वर्मा परिवार ने गौशाला की सतत सहायता का वादा करते हुए धार्मिक-सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button