
Advertisements

जशपुर। जिले के एसपी ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस विभाग के एक प्रधान आरक्षक और तीन अन्य आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मामला हिरासत से एक कैदी के फरार होने से जुड़ा है। दरअसल पिछले दिनों एक कैदी चलती गाड़ी से कूद कर लोरोघाट से फरार हो गया था। इस घटना के बाद एसपी ने चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक के इस सख्त रवैय्ये से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।