छत्तीसगढ़धर्म/ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़होम

राम कथा हमें मूल्य आधारित जीवन जीने की देता है प्रेरणा-मनोज झा

जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य सहित अखंड नवधा रामायण मे रहे मौजूद

सुखनंदन कश्यप (voice36.com)

 

कोरबा जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढनढनी मैं अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम दिवस कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई कलश यात्रा के पश्चात विधि पूजन मूर्ति पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई कंवर, एवं जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा, उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रीना सिदार सरपंच कोथारी विश्राम कंवर, राकेश यादव संजु वैष्णव तुलसी रात्रे, कवल सिंह, पूर्व सरपंच तेरस बाई एवं गांव के सरपंच पंच सहित गणमान्य नागरिक जन माता बहने भारी संख्या मे उपस्थित रहे, अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जी द्वारा श्री फल तोड़कर किया गया, जहां जनपद अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में श्री राम जी की महिमा का बखान किया, तथा जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि राम- कथा जीवन मे परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करता है. रामायण सिर्फ अतीत की कहानी नही है बल्कि जीवन की जटिलताओं को समझने का मार्गदर्शक है. जब हम गहराई से इसका अध्ययन करते हैं तो हमे मूल्य आधारित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. भगवान राम धर्म के अवतार थे लेकिन उनके धर्म मे सत्य और नैतिकता भी शामिल था भगवान राम के चरित्र से हमे सहनशीलता, धैर्य,दयालुता,नेतृत्व क्षमता,मित्रता और परिवार में समर्थन की सीख मिलती है. उनके जीवन से हमे यह सीखने को मिलती है कि हमे कैसे अपने धर्म,नैतिकता और जीवन के मूल्यों का पालन करना चाहिए. वे पुरुषों में उत्तम थे इसलिए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए.रामकथा से मिली सीख को अगर अपने पारिवारिक और सामाजिक जीवन मे उतारते हैं तो यही इस राम-कथा की सार्थकता होगी. उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधुवाद दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× VOICE36