

सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने रिस्दी स्थित स्वेता हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले की जांच की मांग की है। विधायक ने इस संबंध में कोरबा कलेक्टर को पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोढ़ी निवासी रणजीत सिंह की पत्नी अंजली सिंह (9 माह की गर्भवती) का इलाज स्वेता हॉस्पिटल में चल रहा था। बीते 1 जून को प्रसव पीड़ा होने पर अंजली को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के जरिए उसने एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन ऑपरेशन के कुछ समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसी रात अंजली की मृत्यु हो गई।
परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा कि इसी के चलते अंजली की जान गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक राठिया ने कलेक्टर से तत्काल जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्र की प्रति कोरबा पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी कार्रवाई हेतु भेजी गई।
इधर, मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी 7 दिनों के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेगा।
जांच समिति में शामिल सदस्य:
डॉ. (श्रीमती) सी.के. सिंह – जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा
डॉ. प्रीतेश मसीह – विशेषज्ञ मेडिसिन, स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा
डॉ. आदित्य सिसोदिया – स्त्री रोग विशेषज्ञ, एसोसिएट प्रोफेसर, स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा
डॉ. अतिक सिद्दीकी – नोडल अधिकारी, नर्सिंग होम एक्ट, कोरबा
कलेक्टर ने जांच दल को निर्देशित किया है कि वे मामले के सभी पहलुओं की निष्पक्ष एवं तथ्यपरक जांच कर, अपनी स्पष्ट राय रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करें।
जिला प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।