BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशपर्यटनपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़भारतराजनीतिराजनीतिराज्यहोम

सावित्री-अजय कंवर के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस पर मड़वारानी में पौधारोपण

Advertisements

सुखनंदन कश्यप voice36.con

कोरबा, 5 जून 2025 — विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज माँ मड़वारानी में स्थित ज्योति कलश भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र क्रमांक 3 से कोरबा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री अजय कंवर एवं जनपद सदस्य लक्ष्मीन कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

 

कार्यक्रम में वन विभाग की सक्रिय सहभागिता रही, जिसमें सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री शुक्ला, फारेस्ट गार्ड श्री हरिनारायण बंजारे, वन समिति अध्यक्ष श्री शिवकुमार राजपूत, लक्ष्मण दास महंत तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

इस अवसर पर पुरैना ग्राम के सरपंच श्री कृष्ण कुमार बिंझवार, श्री राजा, श्री जमुना श्रीवास, नाबार्ड के प्रोग्राम ऑफिसर व अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

स्थानीय मीडिया जगत से लखन गोस्वामी, महेन्द्र महतो, वीरेंद्र शुक्ला, संजीव शर्मा एवं फिरतन विश्वकर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को व्यापक जनसंपर्क मंच भी प्रदान किया।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखना रहा। वृक्षारोपण कर उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button