

सुखनंदन कश्यप,voice36.com
कोरबा/उरगा, 22 जुलाई 2025। सावन सोमवार की रात्रि जहां श्रद्धालु भक्तिभाव में शिव मंदिर की ओर जा रहे थे, वहीं कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने हथियार लहराकर माहौल को अशांत करने की कोशिश की। नहर रोड, कनबेरी बाजार में उपद्रवियों ने पिस्टल और फरसा नुमा धारदार हथियार लहराते हुए श्रद्धालुओं और आम नागरिकों में दहशत फैला दी।
घटना बीती रात लगभग 2:30 बजे की है जब खैरभवना निवासी मेघनाथ यादव शिव मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ युवक डीजे की धुन पर नाचते हुए अश्लील गालियां दे रहे हैं और हथियार लहराकर माहौल को भयभीत कर रहे हैं।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहुल यादव (21 वर्ष) और विक्रम शर्मा (19 वर्ष) सहित चार विधि से संघर्षरत (नाबालिग) बालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
क्या था आरोप?
पिस्टल और फरसा नुमा हथियार लहराकर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव
अश्लील भाषा और गाली-गलौच
आम लोगों और श्रद्धालुओं में भय का वातावरण बनाना
क्या हुआ बरामद?
चैन स्पॉकेट से बना एक धारदार फरसा
एक लाईटर गन (जो दिखने में पिस्टल जैसी थी)
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला:
भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 296, 3(5) बीएनएस
आर्म्स एक्ट की धाराएं 4, 25(1)(ख), 6, 25(1)(ख), 27
गिरफ्तारी और पेशी:
मुख्य आरोपी राहुल यादव और विक्रम शर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, चारों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही में कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश तिवारी, उनि अजय सोनवानी सहित पुलिस बल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रित किया।