
सुखनंदन कश्यप voice 36.com
राज्य में इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल एंव हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं संचालित हो रही है।इसी के तहत् इन दिनों कोरबा जिला के भी विभिन्न ओपन स्कूल हाई स्कूल एंव हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा जारी है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र गुरसिया में भी इन दिनों बहुंत ही शांति मय ढंग से अधिकारियों के देख-रेख में परीक्षा जारी है।परीक्षा केन्द्र गुरसिया में आज 10 वी एंव 12 वी के लगभग 224 छात्र-छात्राए परीक्षा में सम्मिलित हुए। गुरसिया के ओपन स्कूल परीक्षा केन्द्र का अध्यक्ष द्वारा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा को जारी करवाने एंव नकल का रोकथाम के लिए विशेष पहल किया गया है।इसके साथ-साथ ही जिले सहित विकासखण्ड स्तर का शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा भी लगातार इस परीक्षा केन्द्र का दौरा करते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।