शासकीय प्राथमिक शाला करमंदी में शिक्षकों की लापरवाही उजागर, छात्र हुए प्रभावित


सुखनंदन कश्यप,Voice36.com
कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करमंदी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थ हैं, जिनकी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है, किंतु वास्तविकता इससे भिन्न प्रतीत होती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को प्रतिदिन सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास मिड डे मील योजना के अंतर्गत नाश्ता प्रदान किया जाना निर्धारित है। लेकिन विद्यालय के शिक्षक नियमित रूप से 10:30 बजे के बाद विद्यालय पहुंचते हैं, जिससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि मिड डे मील योजना भी बाधित हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों एवं पालकों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि बच्चों को समय पर भोजन न मिल पाने के कारण वे भूखे रह जाते हैं और उनका स्वास्थ्य एवं मनोबल प्रभावित होता है।
शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी इस विषय को गंभीर बताते हुए उच्च अधिकारियों से शीघ्र जांच और कार्यवाही की मांग की है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सफलता सीधे तौर पर विद्यालयों के संचालन पर निर्भर करती है। ऐसे में करमंदी शाला की यह लापरवाही पूरे शिक्षा तंत्र की छवि को धूमिल करती है।