
सुखनंदन कश्यप voice36.com
जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत सिवनी में राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ियों का ग्राम पंचायत सिवनी के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत दिनांक 23 मार्च से 28 मार्च 2025 तक 8th राष्ट्रीय वूशु चैंपियन शिप प्रतियोगिता बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में किया गया था जिसमें पूरे भारत से 28 राज्यों सहित 700 खिलाड़ी ओर कोच मैनेजर भाग लिया था।जिसमे हमारे जांजगीर जिला से 13खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगितामे भाग लिया था।जिसमे सभी खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ टीम की प्रतिनिधित्व खिलाड़ियों द्वारा किया गया जिसमें जांजगीर जिला ग्राम पंचायत सिवनी (च) के 31 खिलाड़ियों के द्वारा इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्राउज मेडल प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट प्राप्त किया गया जो कि पूरे जांजगीर जिले के लिए गौरव की बात है कि अब वूशु प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले के बच्चो के द्वारा मेडल प्राप्त किया जा रहा है।खिलाड़ियों के ग्राम पंचायत सिवनी आगमन पर ढोल नगाड़ा के साथ ग्राम पंचायत सिवनी के जन प्रतिनिधियों द्वारा फूल, माला, साल,मोमेंटो के साथ सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया तथा खिलाड़ियों को और बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सके इनके लिए भी जन प्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन दिया गया तथा सभी खिलाड़ियों को भविष्य में वूशु खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाने होते अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधित्व शिव सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर जनपद पंचायत प्रतिनिधि राहुल राठौर समाज सेवक गुणेश्वर यादव जी पंच मनमोहन देवांगन पंच महेंद्र गोस्वामी जिला जांजगीर वूशु संघ के पदाधिकारी सुषमा गोस्वामी , वूशु संघ के सदस्य शर्मीला गोस्वामी, गायत्री पांडेय, ममता देवांगन, दीपाली सिदार राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी संजय महंत,तिलक पूरी गोस्वामी,गुलाब यादव,प्रीतम महंत,रितिका सिंह,कुणाल राठौर,सेवक महंत,तथा जिला जांजगीर वूशु संघ के सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव के द्वारा किया तथा इन सभी खिलाड़ियों की जीत का श्रेय छत्तीसगढ़ वूशु संघ के अध्यक्ष संजय पिल्लै (IPS) एवं छत्तीसगढ़ वूशु संघ के महासचिव डि कौंडिया सर को दिया गया सौजन्य से यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिला जांजगीर वूशु संघ के सचिव संदीप यादव ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त कर भविष्य में भी वूशु गेम में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने का आश्वासन दिया गया तथा सभी खिलाड़ियों एवं जन प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया गया।