
कोरबा। थाना सिविल लाईन के अपराध कमांक 12/2025 धारा 103 (1), 307, 309(4), 332 (क), 333 बी.एन.एस के प्रकरण में 02 अभियुक्तों कमशः आकाश पुरी गोस्वामी एवं मोहन मिंज को दिनांक 12.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जबकि घटना का मास्टर माइंड सूरज पुरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा फरार हो गया था। फरार आरोपी के संबंध में जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी पतासाजी कर रही थी कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि वह पकड़े जाने के डर से मुम्बई भाग गया है। इस सूचना पर मुम्बई पुलिस से मदद लेकर निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा, उप. निरी. प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका के नेतृत्व वाली टीम ने मुम्बई जाकर आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी का माननीय त्रितीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, पनवेल मुम्बई से दिनांक 15.01.2025 तक की अवधि के ट्रांजिट रिमांड पर दिनांक 14.01.2025 को कोरबा लाया गया जिसे कोरबा के संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं घटना से संबंधित वस्तुओं आदि की जप्ती की जाती है। सूरज पुरी गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि इसकी तथा इसके भाई आकाश पुरी की आर्थिक स्थिति खराब थी कही काम नही मिल रहा था आकाश पुरी ने नयी बुलेट खरीदी थी जिसकी किश्त भी नही पटा पा रहा था इन सब आर्थिक तंगी के कारण लूट पाट की योजना बनाई और वारदात करते समय पहचान लिये जाने के कारण गोपाल राय सोनी की हत्या कर देना बताया।