
सुखनंदन कश्यप
कोरबा। नगर निगम चुनाव के बाद बारी है गांव की सरकार बनाने की, जहां सरपंच, पंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के पद पर घमासान मचा हुआ है प्रत्याशियों द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है चुनाव जीतने की जिसमें उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरगबुंदिया गांव के सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में पंच प्रत्याशी द्वारा सतनामी मोहल्ले में देर रात लोगों से वोट मांगा जा रहा था,
इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले अनिल कुमार और मणि शंकर ने पंच प्रत्याशी शिवराज साहू को इतनी देर रात प्रचार न करने को कहा गया जिस पर शिवराज साहू भड़क गए और उन्होंने लगभग 40 से 50 लोगों को बुलाकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया, इस दौरान दोनों भाइयों के परिवार वालों में जिनमें उनके बुजुर्ग मां-बाप घर और घर की महिलाओं ने बीच बचाव की कोशिश की जिस पर शिवराज साहू के साथ आए अन्य लोगों ने इनको भी बुरी तरह मारा, इन सब की शिकायत पीड़ित पक्ष के द्वारा उरगा थाना,अजाक थाना एवं निर्वाचन कार्यालय में की गई है।