BREAKINGक्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़भारतराज्यहोम

सरपंच के सामने मर्डर, मूंगफली चोरी को लेकर उपजा था विवाद

Advertisements

रायगढ़। मूंगफली चोरी की बात पर ग्रामीण ने डंडे व लात घूसों से पीटकर युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सपनई का रहने वाला चेतन सिंह धनवार 32 साल मंगलवार की दोपहर में अपने माता-पिता व छोटा भाई के साथ घर में था।

 

तभी गांव का सरपंच मदन चौहान व बसंत सिदार उनके घर पहुंचे। यहां बसंत सिदार मूंगफली चोरी करने की बात को लेकर चेतन सिंह धनवार से बहस करने लगा। इससे देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। तब बसंत ने लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई करने लगा। इसके बाद घर के बाहर रखे डंडे को लाया और डंडे से उसे पीटने लगा।

 

इस दौरान जब परिजनों के बीच-बचाव किया, तो मामला शांत हुआ। चेतन सिंह धनवार के सीना, गर्दन, पीठ व हाथ-पैर में गंभीर चोट पहुंची, लेकिन वह ईलाज कराने नहीं गया। बल्कि सोने के लिए चले गया। शाम करीब 6 बजे चेतन की मां फूलमती धनवार उसे उठाने के लिए पहुंची, तो वह नहीं उठा। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने पति व बेटा पुस्तम धनवार को दी। उसे सभी उठाने के लिए गए, लेकिन तब भी वह नहीं उठा और उन्हें पता चला कि चेतन सिंह धनवार की मारपीट के कारण मौत हो गई है। घटना के बाद चेतन का भाई चैन सिंह धनवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां चक्रधर नगर पुलिस आरोपी के बसंत सिदार के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button