
सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा। इन दिनों तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है और सुदूर ग्रामीण इलाकों में पेयजल की संकट शुरू हो गई है शासन प्रशासन के द्वारा लगाया गया हैंडपंप जवाब दे चुका है ऐसे इलाकों में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है तमाम ध्यान आकर्षण के बाद भी समस्या जस के तस बनी हुई है आज हम बात करने जा रहे हैं कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नकिया के आश्रित ग्राम खमहोन की जहां पर जल की पेयजल के लिए मिलों का रास्ता तय करना पड़ रहा है।
बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे पहाड़ी कोरवा।
कोरबा तहसील के राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा बूंद बूंद पानी के लिए नदी नाले के पानी पीने के लिए मजबूर हैं। शासन प्रशासन एक तरफ बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन उनका दावा फेल होते नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत नकिया के आश्रित ग्राम खमहोन जहां पर घने जंगलों के बीचों बीच निवास करते हैं पानी की समस्या ने उनके जीवन में संकट और जान जोखिम में डालकर नदी नाले जंगलों से होकर पानी लाना पड़ता है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति होने पर भी पानी की किल्लत देखने को मिल रहा है।