BREAKINGक्राइमखुलासाछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहोम

उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरसवानी के युवक ज्ञान प्रकाश राठौर को किया गिरफ्तार

Advertisements

सुखनंदन कश्यप,Voice36.com

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसवानी गांव में लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपी ज्ञान प्रकाश राठौर को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था।

घटना का विवरण:

दिनांक 16 जून 2025 को फरसवानी निवासी हेमलता राठौर ने थाना उरगा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 जून की रात लगभग 8 बजे गांव के ही लखन राठौर उर्फ बोकरामुडीहा, उमा बाई राठौर, ज्ञान प्रकाश राठौर एवं मोनिका राठौर ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर में घुसकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ज्ञान प्रकाश राठौर ने प्रार्थिया के साथ मारपीट की और जब वह मोबाइल से घटना की रिकॉर्डिंग कर रही थीं, तो आरोपी की बहन मोनिका राठौर ने ओप्पो मोबाइल और ₹3250 नकद प्रार्थिया के हाथ से झपट लिए और मौके से फरार हो गई।

अभियुक्त पर दर्ज अपराध:

अपराध क्रमांक 254/2025 – धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5), 304, 333 बीएनएस

अपराध क्रमांक 260/2025 – धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस

 

अपराध क्रमांक 305/2025 – धारा 281, 125ए, 296, 115(2), 3(5) बीएनएस एवं 184 एम.व्ही. एक्ट

आरोपी ज्ञान प्रकाश राठौर, पिता श्री लखन लाल राठौर, उम्र 19 वर्ष, निवासी फरसवानी स्कूल पारा, थाना उरगा, जिला कोरबा, के विरुद्ध कई गंभीर अपराधों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध थे। उसकी लगातार तलाश की जा रही थी।

गिरफ्तारी एवं कार्रवाई:

दिनांक 22 जुलाई 2025 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायालय कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका:

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रआर रामू कुर्मी (387), प्रआर बसंत कुमार भैना (407), आरक्षक क्रमांक 464 प्रेमचंद साहू एवं सैनिक क्रमांक 217 शांतनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button