

सुखनंदन कश्यप voice36.com
करतला/कोरबा, 21 मई 2025 कोरबा जिले में व्हाट्सएप ग्रुप “अपराध संवाददाता न्यूज” में एक अश्लील और आपत्तिजनक चित्र पोस्ट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस ग्रुप में लगभग 980 सदस्य शामिल हैं, जिनमें पत्रकार, गणमान्य नागरिक, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आपत्तिजनक पोस्ट आज सुबह लगभग 9:08 बजे मोबाइल नंबर 7974895375 से की गई। इस अश्लील सामग्री को देखकर ग्रुप के कई सदस्यों ने तीव्र आपत्ति जताई और ग्रुप एडमिन से इस विषय में तत्काल कार्यवाही की मांग की।
ट्रूकॉलर ऐप से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित मोबाइल नंबर “उत्तरा कुमार” नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त व्यक्ति ग्राम पंचायत बरकोन्हा का सचिव है, जिसकी पुष्टि जनपद पंचायत करतला द्वारा जारी सचिव-सरपंच सूची से होती है।
कोरबा के अधिवक्ता श्री अब्दुल नफीस खास ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए संबंधित व्यक्ति पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में अशांति फैलाती हैं और सार्वजनिक मर्यादा को भंग करती हैं।